!पचौते वाले बाबा की आरती!!

पचौता धाम पर प्रति वर्ष होली के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है !

!पचौते वाले बाबा की आरती!!

!पचौते वाले बाबा की आरती!!

ॐ जय बाबा देवी दास,बाबा जय बाबा देवी दास।
तुम संतान नरेला यादव-2,तुम पश्चान गोत्र की शान।।ॐ जय बाबा देवी दास।
गांव पचौता भक्त तुम्हारी,माथुरी नामक भक्त-2.माथुरी ..
उनका पुत्र देवीय बालक-2,जो तुम्हीं रूप थे विभक्त।।ॐ जय बाबा देवी दास।
माथुरी हेमराज करते थे,पूर्णमासी व्रत-2..पूर्णमासी..
अति वृद्ध हो जाने कारण-2,क्षमा मांगली व्रत।।ॐ जय बाबा देवीदास।।
सुनी उन्होंने देव वाणी तब, आंऊ तेरे घर-2..मैं आंऊ..
प्रसन्न हूँ तेरी भक्ति सेवा-2,तुझे यूँ देता वर।।ॐ जय बाबा देवी दास।।
मक्का खेत में काम को करते,आया अंधड़ जोर-2..आया..
देखा मिला ना देविया बालक-2, दुखी हुए अति घोर।।ॐ जय बाबा देवी दास।।
तीन दिनों के बाद अवतरित,देविया अद्धभुत रूप-2..देविया..
देख आलौकिक छटा बाल पर-2,नत मस्तक हुए जन भूप।।
ॐ जय बाबा देवी दास।
देविया हुए देवी दास बाबा,पचौते वाले सिद्ध-2..पचौते..
इनके पुत्र छटे जय सिंह है-2,जो पूर्ण ज्ञान थे सिद्ध।।
ॐ जय बाबा देवी दास।।
कृष्ण नवमी को जन्में ये,कृष्ण के अवतार-2.कृष्ण के..
पाँच वर्ष की आयु इनकी-2,तब हुआ विचित्र चमत्कार।ॐ जय बाबा देवी दास।।
पिता देवी से मांग रहे थे,खाने को प्रसाद-2..खाने को..
प्रसाद नही देते थे देवी-2,तब जय चले ह्रदय ले विषाद।ॐ जय बाबा देवी दास।।
पहुँचे ढाक के पेड़ के नीचे,और ले ली योग समाधि-2..ले ली..
वहीं से लगे मिटाने पीड़ा-2,भक्तों की ये व्याधि।ॐ जय बाबा देवी दास।।,
एक सो बीस आयु पा कर-2,देवी दास का हुआ निर्वाण-2..देवी दास..
जो जात लगा यहाँ आता-2,उसके कष्ट सदा हो त्राण।ॐ जय बाबा देवी दास।।
जो भक्त करता दर्शन दोनों,बाबा जय सिंह देवी दास-2..जय सिंह..
और चढ़ाये प्रसाद-2,पाये मनवांछित वर अरदास।।ॐ जय बाबा देवी दास।।

 

बोलो-जय बाबा देवी दास की जय

बोलो-बाबा जय सिंह की जय

बोलो-पचौते वाले बाबा की जय

Monday To Sunday 6pm-7pm Daily

बाबा लाला जय सिंह का मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिले के पचौता नामक ग्राम में स्थित है जहां पर लाला जय सिंह और बाबा देवी दास का मंदिर बना हुआ है पचौता धाम पर प्रति वर्ष होली के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है !

Pachotbaba.com